NEW DELHI : लोकसभा में बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमजोर विपक्ष को लेकर कांग्रेस को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि आज देश में जितना कमजोर है, उसकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी है। जिन्हें दस साल विपक्ष में रहने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभाई।
आज एक ही प्रोडक्ट को लांच करने के लिए कांग्रेस की दुकान की हालत ऐसी हो गई है कि आज उस दुकान में ताला लगाने की नौबत आ गई है। विपक्ष में कई चेहरे हैं, लेकिन उन्होंने कभी उन लोगों को आगे नहीं बढ़ने दिया।