पटना में कंटेनर में भरकर मंगाई गई विदेशी शराब की खेप, पुलिस जांच में हुआ जब्त

PATNA : मद्य निषेध और पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई में सैकड़ों लीटर अवैध शराब की खेप की बरामदगी हुई है।  ताजा मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां बीती रात े अनीसाबाद इलाके से एक बड़े कंटेनर में विदेशी शराब कT खेप जब्त किया है।

बताया गया कि  फुलवारी से गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद गोलंबर के समीप लाए जाने की सूचना पुलिस को  गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने वाहनों को चेक किया जहां HR -55AM8267 उक्त कंटेनर को पकड़ा गया। जिसमे हरियाणा मेड अवैध शराब की खेप को बरामद किया है। 

गौरतलब हो कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। वहीं शराब की तस्करी का खेल बड़े पैमाने पर धंधेबाज अन्य राज्यों से अवैध शराब की खेप को शराबबंदी वाले राज्य में करने से बाज नहीं आ रहे हैं इधर पुलिस इन तस्करो पर करवाई करती नजर आ रही है सोमवार को केवल पटना में दो थाना क्षेत्रों अगमकुआ और गर्दानीबाग में भारी मात्रा में लाई गई अवैध शराब बरामद किया गया है फिलहाल पुलिस जब्त कंटेनर से शराब तस्करों की जानकारी इकट्ठा करने में जुट गई है

Nsmch