फिर से विवादों में आए इस्कॉन के साधु अमोघ लीला दास, स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस के बाद अब महिलाओं पर विवादास्पद टिप्पणी

DESK. स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस पर विवादास्पद टिप्पणी कर आलोचनाओं में घिरे इस्कॉन के साधु अमोघ लीला दास ने एक बार फिर से महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी की है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे महिलाओं को लेकर जो टिप्पणी कर रहे हैं उस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है. वायरल वीडियो में अमोघ लीला दास ने महिलाओं के कमर की तुलना ट्रैक्टर के टायर से की और जिम जाने वाली लड़कियों का मजाक उड़ाया है. 

दरअसल, अमोघ लीला दास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें वे कामकाजी महिलाओं का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं. लीला दास कहते हैं, "मैं लैपटॉप वाली लड़की हूं. कीबोर्ड पर टाइपिंग का नकल करते हुए कहते हैं - और बैठे-बैठे फिर थुम्बा। (कमर की ओर इशारा करते हुए) साइकिल का टायर, बस का टायर, एक दिन ट्रैक्टर का टायर. अरे बहन जब तुम घर में पोछा मारती है न तो कभी कमर का कमरा निकलता ही नहीं. वो ट्रेडमिल पर भी दौड़ रही होती हैं. ऐसे दौड़ने का क्या फायदा तुम वहीं की वहीं रही. इतना दौड़ने के बाद भी फायदा क्या? बजाए कि बाहर के किसी जिम में जाएं, घर ही नंबर वन जिम होता है लड़की के लिए. घर का जो काम करती है, चक्की पीसेगी न उसका डोला वैसे ही बन जाएगा."

अमोघ लीला दास द्वारा महिलाओं की बॉडी शेमिंग को लेकर विवादित टिप्पणी करने पर अब लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. यूजर्स कह रहे हैं कि ऐसे लोग इस्कॉन जैसी संस्था का नाम खराब कर रहे हैं. इसके पहले भी अमोघ लीला दास ने विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस के कथित रूप से मछली खाने को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. उनकी टिप्पणी पर कई जगहों पर इस्कॉन को विरोध का सामना करना पड़ा था. 

Nsmch
NIHER

वहीं इस्कॉन ने अमोघ लीला दास को इस्कॉन ने इस मामले में एक बयान जारी करते हुए कहा, ''अमोघ लीला दास के बयान से हम काफी आहत हैं और यह बयान अनुचित है. इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता. यही वजह है कि अमोघ दास लीला पर एक महीने के लिए बैन लगाया गया है.