बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

देश के पांच राज्यों में खतरनाक स्तर पर पहुंचा कोरोना संक्रमण, महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस

देश के पांच राज्यों में खतरनाक स्तर पर पहुंचा कोरोना संक्रमण,  महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस

 दिल्ली. देश में  एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में 1,94,720 नये मरीज पाये गये. एक दिन पहले यानी मंगलवार को कोरोना  के 1,68,063 नये मामले सामने आये थे.  मंगलवार की तुलना में आज 26,657 अधिक मामले दर्ज हुए हैं. यानी कल के मुकाबले 15.8 फीसदी ज्यादा केस दर्ज हुए हैं.

देशभर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 9,55,319 हो गयी.  बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 11.05 फीसदी हो गयी. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 442 लोगों की जान गयी. वहीं 60,405 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. जिसके बाद रिकवरी रेट 96.01% हो गयी  है.

भारत के पांच राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज हुए हैं. टॉप के 5 राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. यहां  कोरोना के 34,424 नये मामले सामने आये हैं.  इसके बाद दिल्ली में कोरोना के 21,259,  पश्चिम बंगाल में 21,098, तमिलनाडु में 15,379 और कर्नाटक में 14,473 नये मरीज पाये गये हैं. 1,94,720 में से 1,06,633 कोरोना मरीज इन पांच राज्यों में मिले हैं. यानी 54.77 फीसदी केस इन पांच राज्यों से दर्ज किये गये हैं. वहीं कुल नये केस में 17.68 फीसदी केस अकेले महाराष्ट्र से आये हैं.

कोरोना के नये वैरिएंट की बात करें तो देश में ओमिक्रॉन के मामले 4868 हो गये हैं. इसके सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजस्थान में हैं. महाराष्ट्र से ओमिक्रॉन के 1,281 मामले सामने आये हैं. इसके बाद राजस्थान में 645 ओमिक्रॉन मरीज मिले हैं. अभी तक वैक्सीन की 153 करोड़ से अधिक डोज दी गयी हैं.


Suggested News