बिहार में कोरोना का कहर जारी, फिर मिले 1457 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या 14963
PATNA : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार आज राज्य में कोरोना के 1457 नए मरीज मिले हैं. विभाग की ओर जारी अपडेट के मुताबिक अब बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 14963 हो गयी है.
कोरोना मरीजों की बात करें तो पटना में सबसे अधिक 255, अररिया में 61, मुजफ्फरपुर में 64, पूर्णिया में 83, सहरसा में 83 और सुपौल में कुल 76 नए मरीज मिले हैं.
