बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CORONA VACCINATION : ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिए बना पूरा कार्यक्रम, जानिए आपके गांव में किस दिन लगेगा टीकाकरण शिविर

CORONA VACCINATION : ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिए बना पूरा कार्यक्रम, जानिए आपके गांव में किस दिन लगेगा टीकाकरण शिविर

DARBHANGA :  डॉ. त्यागराजन एस.एम द्वारा जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उनके प्रखंड के सभी पंचायतों में ग्रामवार टीकाकरण कैम्प लगवाने का निर्देश दिया गया था। उक्त के आलोक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा माइक्रो प्लान बनाकर अपने-अपने प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में तिथिवार टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया है, जो निम्नप्रकार है।

 दरभंगा सदर प्रखंड अन्तर्गत 30 मई को खरूआ पंचायत के तेलहन, लक्ष्मीपुर एवं खरुआ गाँव में टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया है। वहीं 31 मई को भालपट्टी पंचायत के भालपट्टी,फतुलहा एवं मोगलपुरा में, 01 जून को लोआम पंचायत के लोआम उत्तरी, लोआम पूर्वी एवं लोआम पश्चिमी गांव में, 02 जून को अतिहर पंचायत के कंशी एवं भगवानपुर गांव में, 03 जून को गौसाघाट पंचायत के गौसाघाट एवं गौसाघाट गांव में, 04 जून को सोनकी पंचायत के सोनकी एवं खोजकीपुर तथा 05 जून को धोई पंचायत के दिवारी एवं धोई गांव में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया है।

     केवटी प्रखण्ड में 31 मई को मझिगामा पंचायत के मिडिल स्कूल मझिगामा, नयागाँव पूर्वी पंचायत के मदरसा बाबूसलमपुर एवं छतवन पंचायत के पंचायत भवन में, 01 जून को शेखपुर दानी पंचायत के दानी हुलास आँगनवाड़ी केन्द्र - 113, दिघीयार पंचायत के मदरसा दिघीयार एवं खिरमा पंचायत पंचायत के मदरसा खिरमा में, 02 जून को छतवन पंचायत के आँगनवाड़ी भवन -142 तथा कोठिया पंचायत के मंगरथू एवं मदरसा बग्घा ग्राम में, 03 जून को मुहम्मदपुर पंचायत के खादी भंडार के समीप , कर्जापट्टी पंचायत के पंचायत भवन एवं कोयलास्थान पंचायत के प्राथमिक विद्यालय उर्दू, दोमे में, 04 जून को ननौरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय दूधिया, केवटी पंचायत के मदरसा बनवारी एवं लहवार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चक्का में, 05 जून को नयागाँव पूर्वी पंचायत के मध्य विद्यालय कोरियानी, फुलकाही एवं सामुदायिक भवन फुलकाही तथा सरजापुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पासवान टोल, 06 जून को लदारी पंचायत के पंचायत भवन लदारी एवं प्राथमिक विद्यालय धोबीगामा तथा लालगंज पंचायत के प्राथमिक विद्यालय उर्दू, गठूली में टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया है।

      बेनीपुर प्रखण्ड अन्तर्गत 30 मई को बाथो पंचायत के बाथो मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक स्कूल, मुसहरी में तथा माधोपुर पंचायत के प्राथमिक स्कूल, जकुली एवं मिडिल स्कूल,माधोपुर में, 31 जून को त्रिमुहानी पंचायत के मिडिल स्कूल, कल्याणपुर एवं मिडिल स्कूल, लवानी, बिशनपुरा तथा बसुहाम पंचायत के मिडिल स्कूल, चौगामा एवं मिडिल स्कूल, बसुहाम में, 01 जून को महिनामा पंचायत के मिडिल स्कूल, कालीस्थान एवं प्राथमिक विद्यालय, खावना तथा पोहद्दी पंचायत के मिथिला पुस्तकालय, पोहद्दी एवं पंचायत भवन, राम जानकी मंदिर में, 02 जून को सज्जनपूरा पंचायत के मिडिल स्कूल, सज्जनपूरा एवं प्राथमिक विद्यालय, टेंगराही तथा बेनीपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, पिपरा एवं प्राथमिक विद्यालय, कटवासा में, 03 जून को मझरूआ पंचायत के मिडिल स्कूल, आशापुर एवं प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणपुर एवं सझुअर पंचायत के मिडिल स्कूल सझुअर एवं मिडिल स्कूल, बेकुपट्टी में तथा 04 जून को मझरूआ पंचायत के मिडिल स्कूल,मझरूआ एवं प्राथमिक विद्यालय, मझरूआ पूर्वी तथा पूर्वी पोहद्दी पंचायत के मिडिल स्कूल, धेरुख एवं प्राथमिक विद्यालय, धेरुख में टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया है।

 बहादुरपुर प्रखंड अन्तर्गत 30 मई को प्राथमिक विद्यालय,गोपीपट्टी, मास इंटरनेशनल स्कूल एकमीघाट, मध्य विद्यालय श्रीदिलपुर एवं प्राथमिक विद्यालय, मदनपुर में, 31 मई को प्राथमिक विद्यालय, बराउर, मध्य विद्यालय, कपछाही, मध्य विद्यालय जोगियारा, प्राथमिक विद्यालय जलोखर में, 01 जून को मध्य विद्यालय, मेकना, मध्य विद्यालय, कपछाही, प्राथमिक विद्यालय, मदनपुर एवं प्राथमिक विद्यालय, जलोखर में, 02 जून को मध्य विद्यालय, चतरिया, प्राथमिक विद्यालय, राजारौली प्राथमिक विद्यालय बेलायाकुब एवं प्राथमिक विद्यालय, दशरथपट्टी में, 03 जून को प्राथमिक विद्यालय, हसनपुर, सामुदायिक भवन, परड़ी, मध्य विद्यालय विउनी एवं प्राथमिक विद्यालय, गोड़िया में, 04 जून को प्राथमिक विद्यालय, कमरौली, मध्य विद्यालय, शोभन, प्राथमिक विद्यालय प्रेमजीवर एवं मध्य विद्यालय हरिपट्टी तथा 05 जून को हरिजन दरवाजा, भैरोपट्टी, प्राथमिक विद्यालय, छिपलिया, समुदायिक भवन रघेपुरा एवं अहिला आंगनवाड़ी संख्या 170 में टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया है।

अलीनगर प्रखंड के अदलोम गांव में 30 मई को टीकाकरण कैंप लगाया जाएगा। वहीं 31 मई को अलीनगर प्रखंड के लथा-तुमोल सुहाय एवं 01 जून को अलीनगर प्रखंड के गरौल 02 एवं 03 जून को हनुमाननगर, 04 जून को धमरा धमसाईन, 05 जून को मोतीपुर, 06 जून को पकाडी एवं 07 जून को नवानगर नरमा में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जाएगा।

 हायाघाट प्रखंड के मल्हीपट्टी दक्षिणी पंचायत के ऊष्मा एवं इंदिरा नगर तथा पतौर पंचायत के लक्ष्मीपुर एवं रामपुर पतौर में 30 मई को टीकाकरण कैंप लगाया जाएगा। वही 31 मई को पोराम पंचायत के धाव एवं रजौली तथा रसलपुर पंचायत के अलुआबाद एवं रसलपुर कोथी में, 01 जून को आनंदपुर सोहर पंचायत के मखानपुर एवं खिखराही टोल तथा मिर्जापुर पंचायत के नवकाटोल तथा मिर्जापुर पंचायत के नव काटोल एवं हरिहरपुर ग्राम में, 02 जून को आनंदपुर सोहरा पंचायत के माधोपट्टी, सिघोली पंचायत के अनार एवं सोभीपट्टी, श्रीरामपुर पंचायत के अन्नापट्टी में, 03 जून को चंदनपट्टी पंचायत के बिरन पट्टी एवं हाजीपुर, मझौलिया पंचायत के देवीपूर एवं गौरापट्टी में, 04 जून को चंदनपट्टी पंचायत के अकबरपुर एवं रघुनाथपुर, चंचलनगर, मझौलिया पंचायत के सीदीसिंहपुर एवं बसाई पट्टी में, 05 जून को आनंदपुर सोहरा पंचायत के धीरोपट्टी, सिधौली पंचायत के पेठियागाछी, श्रीरामपुर पंचायत के मनोरथपुर, तुलसी में, 06 जून को पौराम पंचायत के मकसूदपुर, शिवराम पंचायत के परमानंदपुर एवं परमार तथा सिरनिया पूर्वी, रुस्तमपुर पंचायत के रुस्तमपुर में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया है।

      तारडीह प्रखंड के राजाखरवार पंचायत के राजाखरवार एवं भेरियारहि ग्राम में 30 मई को, देवना पंचायत के देवना एवं महिआ गांव में 31 मई को, ठेगा पंचायत के ठेगा एवं कठरा गांव में 01 जून को, कुरुषों मछैता पंचायत के कुरुषों एवं मछैता गांव में 02 जून को बैका पंचायत के डीहटोल तारडीह,बैका उत्तरवारी टोल  में 03 जून को तथा ककोडा पंचायत के ककोडा पूर्वी टोल एवं उत्तरी टोल में 04 जून को टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जाएगा।

Suggested News