बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना वैक्सीन लेने के बाद दो एएनएम की बिगड़ी हालत, अस्पताल में चल रहा है इलाज

कोरोना वैक्सीन लेने के बाद दो एएनएम की बिगड़ी हालत, अस्पताल में चल रहा है इलाज

BAGAHA : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम अब शुरू कर दिया गया है. 16 जनवरी से इसकी शुरुआत कर दी गयी है. हालाँकि वैक्सीन बनानेवाली कंपनी स्वदेशी है. दोनों कम्पनियों ने दावा किया है की इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं नहीं है. पहले चरण में केवल स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन का डोज दिया जा रहा है. 

इस बीच बगहा से एक बुरी खबर आई है. जहाँ कोरोना वैक्सीन लेने के बाद दो एएनएम की हालत सोमवार को बिगड़ने लगी. इनमें से एक को सदर अस्पताल बेतिया  रेफर कर दिया गया. एक एएनएम रूबी कुमारी को उल्टी होने लगी. साथ हीं तेज चक्कर आने लगा. स्थिति को देखते हुए रूबी को सदर अस्पताल भेज दिया गया. 

बताते चलें की रामनगर के  जन्मस्थान नामक हॉस्पिटल में टीकाकरण की व्यवाथा की गई है. सोमवार की दोपहर टीका लेने के बाद पीएचसी की एएनएम राजकुमारी देवी को चक्कर आने लगा. जिसके बाद उसे तुरंत पीएचसी लाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्र भूषण ने बताया कि रूबी को रिएक्शन हुआ है। इसलिए उसे बेतिया रेफर कर दिया गया है. जहाँ उसका इलाज चल रहा है. 

बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट 

Suggested News