भ्रष्ट कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो ने पटना में 2 लाख रू रिश्वत लेते धर लिया, इंजीनियर के ठिकानों की ली जा रही तलाशी

पटनाः निगरानी ब्यूरो ने राजधानी में बड़ी कार्रवाई की है। भवन निर्माण विभाग सेंट्रल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार को 2 लाख रू लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। निगरानी ब्यूरो ने जाल बिछाया और गर्दनीबाग स्थित घर से 2 लाख रू रिश्वत लेते रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया है। भ्रष्ट अभियंता ने ठेकेदार से 6 लाख रू रिश्वत की मांग की थी। लेकिन  सौदा 2 लाख में तय हुआ। निगरानी ब्यूरो ने सत्यापन के बाद उस भ्रष्ट अभियंता को गिरफ्तार कर लिया है।

निगरानी ब्यूरो भवन निर्माण विभाग के सेंट्रल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार को गिरफ्तार करने के बाद अब उसके आवास की तलाशी ले रही है। तलाशी में और संपत्ति मिलने का अनुमान है। बताया जाता है कि भ्रष्ट अभियंता की काफी सेटिंग थी. वह काफी बदनामा भी था। शिकायत के बाद निगरानी ने छापा मारा और गिरफ्तार कर लिया।