कोर्ट परिसर में नहीं रहा अपराधियों से महफूज ! हत्यारोपी को वकील के चेंबर से जबरन उठाया, दरोगा की जांबाजी से टला अपहरण

जहानाबाद. कोर्ट को सबसे महफूज जगह माना जाता है। लेकिन बिहार के जहानाबाद में कोर्ट परिसर ही अपराधियों के निशाने पर है. सोमवार को ऐसे ही एक वारदात में जहानाबाद सिविल कोर्ट से ही हत्या के एक आरोपी के अपहरण की कोशिश की गई। कुल नौ की संख्या में आए आरोपियों ने एक वकील के चेम्बर से हत्यारोपी को उठाने की कोशिश की. हालांकि इसके पहले ही हत्यारोपी का अपहरण होता वहां मौजूद एक दरोगा ने जांबाजी दिखाते हुए नौ लोगों के चुंगल से हत्यारोपी को छुड़ा लिया. 

दरअसल, हत्या का आरोपी सुधीर शर्मा सरेंडर करने आया था. इसके लिए वह वकील सुरेंद्र शर्मा की चैंबर में बैठा था. अचानक से वहां नौ की संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने सुधीर के अपहरण की कोशिश की. हालांकि इसके पहले कि वे सुधीर को वहां से अपने साथ ले जाते पूरे घटनाक्रम पर टाउन थाने के जांबाज दारोगा राजेश कुमार की नजर पड़ गई। राजेश अकेले ही सुधीर शर्मा अ अपहरण कर ले जा रहे बदमाशों से भिड़ गए। कोर्ट में तैनात एक और पुलिस की मदद से अपहरण करने आए लोगों के चंगुल से सुधीर शर्मा को छुड़ा लिया।

क्या था पूरा मामला : दरअसल 15 जुलाई को जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के खुदौरी के रहने वाले संतोष की बेनीपुर में हत्या हुई थी। हत्या का आरोप सुधीर शर्मा के साथ ही पांच लोगों पर लगा था। सुधीर शर्मा इस मामले में सरेंडर करने जहानाबाद कोर्ट पहुंचे थे इसी दौरान उनके अपरहण की कोशिश की गई. 

Nsmch

वहीं वकील के चैम्बर से आरोपी को जबरन उठाने की इस घटना की खबर मिलते ही वहां अफरातफरी मच गई. साथ ही बदमाशों के बढ़ते मनोबल पर भी अलग अलग तरह की चर्चा है. वहीं सुधीर शर्मा का अपहरण करने की कोशिश करने वाले दो लोगों को पकड़ा गया है. 

जहानाबाद से रितेश की रिपोर्ट