G-20 बैठक को लेकर कांग्रेस नेताओं के बयान से CPI नाराज, करने लगे प्रधानमंत्री की तारीफ, कार्यक्रम को बताया देश के लिए गौरव

KHAGDIYA :- G-20 मीटिंग खत्म हो चुकी है और सभी देशों के राष्ट्रप्रमुख वापस भी लौट चुके हैं। लेकिन अभी भी इस बैठक को लेकर भारत में नेताओं की बयानबाजी खत्म नहीं हुई है। जहां विपक्ष के कुछ नेताओं ने बैठक की सफलता को लेकर सवाल उठाए हैं। वही इंडिया गठबंधन के घटक दल सीपीआई के एक सीनियर लीडर ने दिल्ली में संपन्न हुए जी 20 शिखर सम्मेलन की आज खगड़िया में तारीफ किए है।
बिहार CPI के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में जी 20 के सम्मेलन में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित होना, यह सुखद रहा।भारत जैसे देश के लिए यह गर्व की बात है। विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के द्वारा ममता बनर्जी के खिलाफ दिए बयान पर राम नरेश पांडे ने आपत्ति जताई।
उन्होंने कहा कि अधीर रंजन चौधरी का हल्का बयान है।उन्हे अपना बयान वापस लेना चाहिए। राज्य सचिव ने कहा की सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडू सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन या कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे का बयान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और उनकी सोच का बयान है।किसी विषय पर अपनी बात रखने का किसी भी व्यक्ति को लोकतंत्र ने अधिकार दिया है।इस मुद्दे को बेवजह तूल दिया जा रहा है।