जहानाबाद में भाकपा माले ने कार्यकर्त्ता सम्मेलन का किया आयोजन, दीपांकर भट्टाचार्य बोले-9 साल में भाजपा ने देश को डूबाया है

JEHANABAD : जहानाबाद के अब्दुल बारी नगर भवन में भाकपा माले की ओर से आज कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने शिरकत किया। इस सम्मेलन में काफी संख्या में माले के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
इस मौके पर भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव ने केंद्र के मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश का संविधान खतरे में है। जिसे भाकपा माले कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। कहा कि पिछले 9 साल में भाजपा ने देश को डुबाया ही है। उन्होंने कहा की इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की रणनीति बनाई जा रही है।
उन्होंने कहा की 31 अगस्त और 1 सितम्बर को मुंबई में बैठक होनेवाली है। संयोजक के सवाल पर उन्होंने कहा की यह बैठक में ही तय किया जायेगा। वहीँ लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर भट्टाचार्य ने कहा की पिछली बार पार्टी ने 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था। इस बार बैठक के बाद फैसला किया जायेगा। खासकर जहानाबाद को लेकर उन्होंने कहा की यहाँ उनकी पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
जहानाबाद से रितेश की रिपोर्ट