शिक्षा मंत्री 'चंद्रशेखऱ' पर नकेल ! जून के अंतिम सप्ताह में के.के. पाठक के 4 आदेश से मचा हड़कंप, ट्रांसफऱ-पोस्टिंग की जगह अतिरिक्त प्रभार से चलायेंगे काम

PATNA: जून का महीना अधिकारियों के स्थानांतरण-पदस्थापन का होता है. इस महीने मंत्री के स्तर से ही अधिकारियों का तबादला किया जाता है. नीतीश राज में हर साल जून महीने में तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके अधिकारियों-कर्मियों को इधर-उधर किया जाता है. तबादले को लेकर हर साल विवाद भी खड़े होते रहे हैं. मंत्री और सचिव में तनातनी की भी खबरे आती हैं. इस बार शिक्षा विभाग में क्या होगा....क्या शिक्षा मंत्री की मनमानी पर रोक लगी है ? विभाग के अपर मुख्य सचिव दबाव मुक्त होकर काम कर रहे ? शिक्षा विभाग के एसीएस के.के. पाठक के चार आदेश से इस बात की चर्चा शुरू हो गई. दरअसल, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के कई आदेश और बयानों से विवाद खड़ा हो गया था. आदेश को लेकर शिक्षा मंत्री पर मनमानी करने के आरोप लगे थे. 

शिक्षा मंत्री की मनमानी पर रोक 

इस बार अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में शिक्षा मंत्री की मनमानी नहीं चलेगी. क्यों कि 24 से 27 जून के बीच अपर मुख्य सचिव ने तीन जिलों में डीईओ का अतिरिक्त प्रभार डीपीओ को दे दिया है. जबकि एक प्रमंडल के आरडीडीई जो 30 जून को सेवानिवृत हो रहीं, उनकी जगह पर सेवानिवृति के बाद यानि 1 जुलाई से जिला शिक्षा पदाधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दे दिया है. जून के अंतिम सप्ताह में अतिरिक्त प्रभार देने के बाद शक की सूई और गहरा गई है. आशंका यह जताई जा रही कि विवाद की वजह से हो सकता है कि इस बार बड़े पैमाने पर अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग न हो. नियमित पदस्थापन होने तक वित्तीय अधिकार देकर अतिरिक्त प्रभार वाले अफसरों से काम चलाई जाए.

सहरसा और सीतामढ़ी मधुबनी में डीईओ का प्रभार वरीय डीपीओ को

सीतामढ़ी के वरीय जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पाठक को जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी के रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. शिक्षा विभाग ने उन्हें वित्तीय अधिकार भी दिया है.आदेश में कहा गया है कि नियमित पदस्थापन या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था होने तक यह काम करेंगे. इस आदेश पर अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग का अनुमोदन प्राप्त है. शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने यह पत्र 24 जून को जारी किया था.  वहीं 24 तारीख के एक दूसरे आदेश में सहरसा के वरीयतम जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जियाउल होदा को जिला शिक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. 

Nsmch
NIHER

30 तारीख को आरडीडीई होंगी रिटायर..डीईओ को दिया RDDE का प्रभार  

इसी तरह का आदेश 27 जून को भी जारी हुआ, जिसमें कहा गया कि मधुबनी के वरीयतम जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जावेद आलम को जिला शिक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया जाता है. इन्हें वित्तीय अधिकार होगा. नियमित पदस्थापन के बाद इनका अधिकार स्वतः समाप्त हो जाएगा. इस प्रस्ताव में भी अपर मुख्य सचिव का अनुमोदन प्राप्त है. 27 तारीख के दूसरे आदेश में कहा गय़ा है कि पटना प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सुनयना कुमारी की सेवानिवृत्ति 30 जून को होना है. इसके बाद खाली पद पर पटना प्रमंडल में वरीयतम जिला शिक्षा पदाधिकारी भोजपुर 'अहसन' को आरडीडीई पटना प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा.यह आदेश उनकी सेवानिवृत्ति के पश्चात प्रभावी होगा. यानी 30 तारीख के बाद यह आदेश प्रभावी होगा. नियमित पदस्थापन या अन्य व्यवस्था के बाद यह स्वतः समाप्त समझी जाएगी. इस प्रस्ताव में भी अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग का अनुमोदन प्राप्त है.