बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बांका में अवैध बालू कारोबारियों पर कसा शिकंजा, दो ट्रैक्टर किया जब्त, मौके से फरार हुआ चालक

बांका में अवैध बालू कारोबारियों पर कसा शिकंजा, दो ट्रैक्टर किया जब्त, मौके से फरार हुआ चालक

BANKA : बांका के अमरपुर प्रखंड के विभिन्न अवैध बालू घाटो से  चोरी छिपे हो रहे अवैध खनन की सूचना को  बांका एसपी  ने गंभीरता से लेते हुए अवैध खनन पर पुर्ण विराम लगाने तथा बालु तस्करों की धड़ पकड़ करने को लेकर पुरी तरह से कमर कस लिया है। इसी कड़ी में बुधवार की रात्री बांका एसडीपीओ विपिन बिपिन खनन विभाग  के नेतृत्व में टीम बनाकर  अमरपुर प्रखंड के विभिन्न बालु घाटों पर सघन छापामारी अभियान चलाया गया। 

इसी दौरान गुप्त सूचना मिलने पर बांका एसडीपीओ ने क्षेत्र के मालदेवचक बालू घाट पर दबिश दिया। पुलिस वाहन को देख बालू लदी दो ट्रैक्टर के चालक अपनी वाहन छोड़कर अँधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। मौके पर एसडीपीओ ने दोनो बालू लदी ट्रैक्टर को जब्त करते हुए अमरपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। 

बांका एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश के निर्देश पर अवैध खनन रोकने को लेकर अमरपुर प्रखंड के विभिन्न घाटों पर छापामारी अभियान चलाया गया था। जिसके तहत बालू लदी दो ट्रैक्टर वाहन को जब्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए अमरपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। 

छापामारी अभियान में अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे। वहीं दुसरी तरफ विगत दो दिनो से उच्च अधिकारियों द्वारा विभिन्न घाटों पर चलाई जा रही छापामारी अभियान से बालू तस्करों में साफ तौर से हड़कम्प देखी जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर के मालिक व चालक के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही किया जा रहा है।

बांका से चंद्रशेखर भगत की रिपोर्ट  


Suggested News