बेतिया में अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी से 5 लाख रूपये की मांगी रंगदारी, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

BETTIAH : पश्चिम चंपारण में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज में एक बार फिर एक कपड़ा व्यवसायी से अपराधियों ने 5 लाख की रंगदारी देने की मांग की। जिसके बाद दुकानदार व उसके परिजन दहशत में हैं।
इस मामले को लेकर पीड़ित व्यवसायी ने 10 अगस्त को शिकारपुर थाना में मामला दर्ज कराया था। जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है की पूर्व में भी व्यवसाई ने अपराधियों के धमकी के बाद 2 लाख की रंगदारी दिया था। इसके बाद भी अपराधियों ने 5 लाख रंगदारी की मांग की थी। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 20 हजार रुपए नगद , बाइक व रंगदारी में प्रयुक्त सिम भी बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने में जुटी है।