मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों का तांडव, बाइक सवार को गोली मारकर लूटी बाइक, आक्रोशित लोगों ने सीओ को बनाया बंधक

MOTIHARI: अभी-अभी मोतिहारी से एक बड़ी खबर सामने आयी है। अपाचे बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने एक बाइक सवार को गोली मार कर उसकी बाइक लूट ली है। घटना मोतिहारी व सुगौली के बीच एनएच-28 पर खंडवा पुल के नजदीक घटी है।
बताया जा रहा है कि जो बाइक लूटी गई है उस पर कुल दो लोग सवार थे। जिसे गोली लगी है उसका नाम अमरजीत बताया जा रहा है। दूसरे का नाम विकास है, जो अमरजीत का रिश्तेदार है। अमरजीत पश्चिम चम्पारण के मैनाटाड का रहने वाला है। स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने गोली से जख्मी बाइक सवार को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है।
इधर घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिखा। लोगों ने कुछ देर के लिए एनएच जाम कर दिया था। घटना से आक्रोशित लोगों ने सीओ को भी बंधक बना लिया था। पुलिस के साथ मारपीट की भी खबर है। एसडीओ और डीएसपी मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मोतिहारी से रुपेश पांडेय की रिपोर्ट