मोतिहारी में हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटे 5 लाख के गहने, दहशत फ़ैलाने के लिए की ताबड़तोड़ फायरिंग

MOTIHARI : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में अपराधियों ने मोतिहारी में दिनदहाड़े बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है की घर से दुकान जा रहे स्वर्ण व्यवसायी से अपराधियो ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। 

सूचना मिलते ही कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। वही पुलिस घेराबंदी कर अपराधियो के गिरफ्तारी के लिय छपेमारी में जुटी है। घटना आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार के दुर्गा मंदिर के समीप की बतायी जा रही है।

Nsmch
NIHER

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की स्वर्ण व्यव्सायी संतोष कुमार घर से दुकान पर आ रहा था। इसी बीच पहले से घात लगाए अपराधियों ने आभूषण लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।अपराधियो ने दहशत फैलाने के लिए तीन राउंड फायरिंग भी किया। इस दौरान अपराधी 5 लाख के गहनों के लूट की घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहे।

इस सम्बन्ध में आदापुर थाना थाना अध्यक्ष डॉ राजीव नयन प्रसाद ने बताया की स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना हुई है। उन्होंने कहा की अपराधियो द्वारा लूट की घटना के बाद फायरिंग की बात भी बतायी जा रही है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट