BIHAR NEWS : अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटे 32 लाख के दूध पाउडर, पुलिस ने ट्रक का पीछा कर पांच को पकड़ा

SASARAM : बड़ी खबर सासाराम से है। जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जीटी रोड से पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने दूध पाउडर लदे एक ट्रक को लूट लिया। लेकिन भागने के क्रम में पुलिस ने पांच लुटेरों को धर दबोचा। बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र से 32 लाख रुपए का दूध पाउडर लादकर एक ट्रक जा रहा था। जिसे पांच की संख्या में अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लूट लिया एवं उस राजपुर की तरह लेकर भागने लगे। 

पुलिस को जब सूचना मिली तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना संग्रहण किया एवं ट्रक लेकर भाग रहे अपराधियों का पीछा किया। जिसे राजपुर थाना क्षेत्र में दबिश बढ़ाते हुए 605 बोरी में लगे दूध पाउडर वाले ट्रक को बरामद किया एवं दिलशाद अंसारी, धनजी पासवान, सूरज कुमार, राजू सिंह तथा औरंगाबाद का रहने वाला विनोद सिंह नामक अपराधी को पकड़ लिया। 

उसके पास से एक देशी कट्टा, तीन कारतूस तथा कई मोबाइल बरामद किए गए हैं। एसपी आशीष भारती ने बताया कि रोहतास पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यह सफलता पाई है।

सासाराम से राजू की रिपोर्ट