बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : सड़क दुर्घटना के बाद मदद के लिए आगे आये सीआरपीएफ जवान, घायलों को पहुँचाया अस्पताल

BIHAR NEWS : सड़क दुर्घटना के बाद मदद के लिए आगे आये सीआरपीएफ जवान, घायलों को पहुँचाया अस्पताल

GAYA : 159 बटालियन सी.आर.पी.एफ. सेवरा के द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को मानवीय सहायता किया गया। दरअसल आज एक ट्रैक्टर (रजिस्ट्रेशन संख्या BR-02- AC-5051) जो छक्करबंधा में ईंट गिरा कर मैगरा की तरफ आ रहा था। इसी बीच ग्राम सेवरा (एफ/159 बटालियन सी.आर.पी.एफ. कैंप परिसर से लगभग 500 मीटर दूरी पर) अचानक पलट गया। कैंप के ऊपर मोर्चा में तैनात सिपाही/ जीडी. किरण एम.के. ने दुर्घटना को देखकर तत्परतापूर्वक सायरन बजाकर कैम्प को अलर्ट किया। 

इसके उपरांत कैंप में उपस्थित कंपनी कमांडर हथियारबंद एवं खाली हाथ जवानों के साथ तत्परता पूर्वक घटनास्थल पर पहुंचे एवं घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। ट्रैक्टर पर सवार दो मजदूर उदय भारती एवं गौतम भारती को क्रमश: कमर में चोट एवं पैर में चोट लगा था। ट्रैक्टर के ड्राइवर का गला स्टेरिंग में फंस गया था एवं ट्रैक्टर उस पर पलट गया था। ट्रैक्टर को कंपनी के जवानों एवं ग्रामीणों की मदद से सीधाकर ड्राइवर सरयू पासवान को निकाला गया एवं कैंप में उपलब्ध बोलेरो गाड़ी द्वारा तत्काल इमामगंज प्राथमिक अस्पताल में चिकित्सा हेतु भेजा गया। 

इस पूरे बचाव एवं राहत अभियान के दौरान एफ/159 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के हवलदार /जीडी.फारूक अहमद मीर ,हवलदार /जीडी. कुलदीप कुमार एवं सिपाही /जीडी.अमरजीत कुमार (फर्स्ट एड कार्मिक ) ने सराहनीय कार्य किया। घटना की सूचना मिलते ही अवधेश कुमार सहायक कमांडेंट ने तत्काल प्राथमिक अस्पताल इमामगंज से संपर्क स्थापित कर उन्हें उपचार हेतु तैयार किया एवं घायलों की मदद करने में अपना पूरा सहयोग दिया। इस घटना के दौरान एफ /159 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा किये गए राहत एवं बचाव कार्य की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की जा रही है। दुर्घटना में घायल ग्रामीणों में सरयू पासवान (चालक ) उम्र 26 वर्ष, उदय भारती उम्र 28 बरस और गौतम भारती उम्र 25 वर्ष शामिल है। 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Suggested News