बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीआरपीएफ की कार्रवाई का हुआ बड़ा असर, एक साथ पांच नक्सलियों ने डाले हथियार, किया समर्पण

सीआरपीएफ की कार्रवाई का हुआ बड़ा असर, एक साथ पांच नक्सलियों ने डाले हथियार, किया समर्पण

LAKHISARAI : बिहार में नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पुलिस की कोशिश का असर अब नजर आने लगा है। लखीसराय जिले में पांच कुख्यात नक्सलियों ने हथियार छोड़ सरेंडर करने का फैसला किया है। पांचों नक्सलियों द्वारा आज सीआरपीएफ के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया। समर्पण के पांचों नक्सलियों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही थी। इन नक्सलियों ने कहा कि अब समाज के लिये काम करेंगे।

पांचों नक्सलियों के आत्मसमर्पण को लेकर सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि जिन नक्सलियों ने आज आत्मसमर्पण किया है, उनमें बालेश्वर, अर्जुन, नागेश्वर कोड़ा, बहादुर कोड़ा पोली कोड़ा शामिल हैं। बताया गया कि यह लोग कई नक्सली गतिविधि में शामिल रहे हैं।

गौरतलब है कि लखीसराय में पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा लंबे समय से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस  ऑपरेशन में अब तक कई नक्सली भी मारे जा चुके हैं। वहीं कई नक्सलियों ने हथियार डालकर सरेडर करना ही बेहतर समझा है। 


Suggested News