बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दिवाली से पहले फटा सिलेंडर बमः कमर्शियल गैस की कीमतों में आया बड़ा उछाल, 266 रुपए तक बढ़े दाम, जानें प्रमुख शहरों का हाल

दिवाली से पहले फटा सिलेंडर बमः कमर्शियल गैस की कीमतों में आया बड़ा उछाल, 266 रुपए तक बढ़े दाम, जानें प्रमुख शहरों का हाल

PATNA: सखी सैयां तोह खूब ही कमात है, मेहंगाई डायन खाए जात है- साल 2010 मे आई फिल्म के इस गाने को भले ही उस वक्त तंज के तौर पर लिया गया था, मगर अब यह आम जीवन की हकीकत को दर्शा रहा है। ऐसी कोई चीज नहीं है, जिसपर महंगाई की मार नहीं पड़ी हो। पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमते तो ना जाने किस ऊंचाई पर जाकर थमेगी। इतनी तेजी से हर चीज के दम बढ़ रहे है कि अब सारे त्योहार बेमजा लगने लगे हैं। एक बार फिर सोमवार को त्योहार से पहले गैस की कीमतों में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है।

देश की राजधानी दिल्‍ली में कमर्शियल सिलेंडर के लिए LPG की कीमतों में आज से 266 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2000.50 रुपये हो जाएगी, जो कि इससे पहले 1734 रुपये थी। इसके अलावा एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर अब मुंबई में 1683 रुपये की जगह 1950 रुपये में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में अब 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 2073.50 रुपये का हो गया है। जबकि चेन्नई में अब 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2133 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं पटना की बात करें तो यहां भी 270.50 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, और अब कमर्शियल सिलेंडर 2213 रुपए में बिकेगा।

हालांकि थोड़ी-सी राहत की बात यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। यदि आंकड़ो पर गौर करें तो घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी पिछले महीने ही बढ़ोतरी हुई थी। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस के दाम 15 रुपए बढ़ा दिए थे। दिल्ली और मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अब 899.50 रुपए है।

इस बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भी दाम में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 109.69 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.50 और डीजल की कीमत 106.62 रुपए हैं। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों की वजह से हर रोज देश में फ्यूल प्राइज बढ़ रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट का अनुमान है कि अभी क्रूड ऑयल और महंगा हो सकता है।

Suggested News