छपरा में राजेंद्र महाविद्यालय के दैनिकभोगी कर्मी ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने हिरासत में लिया
CHAPRA : जयप्रकाश विश्विद्यालय के अंगीभूत इकाई राजेन्द्र महाविद्यालय के कॉमर्स डिपार्टमेंट में 20 साल से दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी राजन राज उर्फ भोला श्रीवास्तव ने आत्मदाह का प्रयास किया। जिसे मौके पर उपस्थित पुलिस बल ने रोक लिया और उसे थाना ले गई।
अपनी आपबीती सुनाते हुए पीड़ित ने बताया कि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो हरिकेश सिंह ने 18 अप्रैल 2018 को एक आदेश के माध्यम से विश्वविद्यालय के सभी दैनिक भोगी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। लेकिन जैसे ही प्रो हरिकेश सिंह का कार्यकाल खत्म हुआ। नौकरी से निकाले गए कर्मचारी पुनः बहाल हो गए।
लेकिन उन्हें बहाल नही किया गया। जिसकी वजह से वह और उनका परिवार भूखों मरने को विवश है। तंग आकर उन्होंने आत्मदाह करने का फैसला किया। लेकिन उन्हें मरने भी नही दिया जा रहा है। बहरहाल मुफ्फसिल थाने ने उन्हें हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट