भागलपुर में हार्ट अटैक से डाक कांवड़िया की मौत, मचा कोहराम

भागलपुर. सुल्तानगंज के तेघड़ा फौल के पास ह्रदय गति रुक जाने से एक डाक कांवड़िया की मौत हो गई। मृतक की पहचान खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के बड़ी मलिया गांव निवासी 35 वर्षीय विजय कुमार के रूप में हुई है।
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि डाक कांवड़िया विजय अपने भाई संजय और भतीजा आशीष के साथ गंगाजल भरकर डाक कांवड़ देवघर जा रहा था, तभी कच्ची कांवड़िया पथ पर तेघड़ा फौल के समीप उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। यहां स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, सीओ शंभू शरण राय, थाना प्रभारी लाल बहादु, कोतवाली थाना अध्यक्ष सह मेला प्रभारी रामप्रीत कुमार मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।