सुशासन बाबू के राज में दिनदहाड़े हत्याओं का सिलसिला जारी, बांका में बेखौफ अपराधियों ने गला रेतकर की ऑटो चालक की हत्या

BANKA: बिहार में दिनदहाड़े हत्याओं की सिलसिला बढ़ती जा रही है। आए दिन अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला बांका है। जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ऑटो स्टैंड किरानी सह ऑटो चालक की धारदार हथिहार से गला रेत कर हत्या कर दी है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले  की जांच कर रही है। 

दरअसल, जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र में नकाबपोश अपराधियों द्वारा 50 वर्षीय व्यक्ति तेजनारायण राय की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है। घटना बाँका जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के  टुगरो  हाट के समीप का है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के केड़िया निवासी तेजनारायण राय अपने एक दोस्त कारू दास के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार दो बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला किया। जिससे बचकर दोनों भागने लगे लेकिन आगे असंतुलित होकर गड्ढे गिर पड़े और बदमाशों ने तेजनारायण को हथियार से गला रेतकर मार डाला।

वहीं इसके बाद दूसरे व्यक्ति कारू दास पर भी हमलावर ने हमला करना चाहा लेकिन बाद में हल्ला नहीं करने की शर्त पर छोड़ दिया। कारू दास ने बताया कि शुक्रवार को तेजनारायण राय को साथ लेकर मैं अपनी बहन के घर बांका थाना क्षेत्र के नोनियाबसार गया था। बारिश होने के चलते हम लोग लौट नहीं पाए थे। आज सुबह जब हम दोनों घर वापस लौट रहे थे, तभी टुघरो फील्ड के पास सामने से आ रही लाल हीरो हौंडा ग्लैमर बाइक पर दो हथियार बंद अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।

Nsmch
NIHER

बता दें कि, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलते ही फुल्लीडुमर के अपर थानाध्यक्ष बलबीर विलक्षण घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और शव को अपने कब्जे में लेकर बांका सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मामले का छानबीन किया जा रहा है। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

बांका से चंद्रशेखर कुमार की रिपोर्ट