पटना के काली घाट के पास शव बरामद, अभी तक नहीं हुई पहचान

PATNA : पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के कालीघाट के पास घूमने पहुंचे लोगों के बीच उस समय हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई. जब यहां पुल के नीचे एक लावारिस लाश फेंकी हुई मिली। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को निकाल कर पीएमसीएच पोस्टमार्टम में सुरक्षित रखा गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मरनेवाला व्यक्ति कौन है। पुलिस उसकी पहचान की कोशिश में जुटी है।
इस संबंध में एक स्थानीय रामअवतार राम ने बताया कि कालीघाट पुल के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव कई घंटो से पड़ा हुआ है। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और जीआरपी को दे दी गई है