नवादा में मिला युवक का संदिग्ध अवस्था में शव, रक्षाबंधन के दिन से लापता था युवक, फांसी के फंदे पर लटका मिला

नवादा. रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने के बाद घर से निकले युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला है. संदिग्ध मौत को अब कोई आत्महत्या बता रहा है तो परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. नवादा में पेड़ पर फांसी के फंदे में युवक शव मिलने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। मृतक के परिवार द्वारा आशंका जाहिर की गई है कि युवक की हत्या करके शव को पेड़ पर लटका दिया गया है। 

बता दें कि हिसुआ डीह के बाध में शनिवार को शीशम के पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव मिलने की सूचना पर आस -पास के लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस के द्वारा तुरंत इस मामला की छानबीन की और मृतक की पहचान कर ली गई है। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र की कालीपुर गांव के रहने वाले मिथिलेश सिंह के 24 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार के रूप में किया गया है। अपने परिवार से 5 हजार रुपया लेकर दूसरे प्रदेश में कमाने के लिए निकला था, लेकिन युवक का शव 10 दिन बाद पेड़ में लटका मिला है। 

मृतक ने काले रंग का टीशर्ट और ग्रे कलर का पाजामा पहन रखा है। थाना प्रभारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया लगता है कि युवक ने पेड़ पर चढ़कर स्वयं गले में गमछे को फंसाकर फांसी का फंदा बनाया और लटक गया. जहां से वह पेड़ पर चढ़ा वहां उसका चप्पल पड़ा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह मनमां और गारोबिगहा से ट्यूशन पढ़ने जा रहे लड़कियों की नजर  चानक शव पर पड़ी तो हो-हल्ला किया। 

Nsmch
NIHER

मृतक के भाई छोटू कुमार ने बताया कि उसका भाई रक्षाबंधन के दिन कोलकाता कमाने के लिए निकला था . उस दिन के बाद कोई संपर्क नहीं हो पाया। शनिवार को इसकी सूचना मिली कि भाई की मौत हो चुकी है। कहा जा रहा है कि युवक के पॉकेट से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया.