नहर किनारे मिली युवक की लाश, सिर और सीने में गोली मारकर की गई हत्या

नहर किनारे मिली युवक की लाश, सिर और सीने में गोली मारकर की गई हत्या

SUPAUL : सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोनहा MBC नहर पर एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। शव को देखने से प्रतीत होता है कि उसके सीने और सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। शव मिलने की जानकारी स्थानीय ग्रामीण के द्वारा त्रिवेणीगंज थाना पुलिस को दी गई। 

मौके पर पहुंचे डीएसपी विपिन कुमार, थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और लाश को अपने कब्जे में ले लिया है। मौके पर मौजूद डीएसपी विपिन कुमार ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की लाश है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक को तीन चार गोली लगी हुई है। हम लोग जांच में जुटे हुए हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजा जा रहा है। 

नहर किनारे टहलने आए लोगों ने देखा शव

मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि वे लोग सुबह में  टहलने के निकला तो लाश को देखा, जिसे गोली लगी हुई थी। मृतक कौन है और कहां का है किसने इस घटना को अंजाम दिया है। सारे बिंदुओ पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Find Us on Facebook

Trending News