सड़क किनारे फेंका हुआ मिला युवक शव, गांव वाले भी नहीं कर सके पहचान, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

सड़क किनारे फेंका हुआ मिला युवक शव, गांव वाले भी नहीं कर सके

HAJIPUR : जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के श्यामपुर स्कूल के निकट सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला है। उसके शरीर पर चोट के  निशान मिले हैं। जिससे माना जा रहा है कि उसकी हत्या कर सड़क पर फेंक दिया गया है।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को  कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की कोशिश तेज कर दी है।

जानकारी के अनुसार बेलसर थाना क्षेत्र के श्यामपुर स्कूल के निकट सड़क किनारे लोगों ने देखा कि युवक का शव पडा है। युवक ब्राउन कलर का शर्ट और ब्राउन कलर का पैंट पहने  हुआ था। वहीं उसके शरीर पर चोट के निशान थे और खून लगा हुआ था। सड़क किनारे शव मिलने की सूचना पर इलाके में  सनसनी फैल गई‌। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना बेलसर थाने की पुलिस को दी गई।  मौके पर पहुंचे पुलिसशव कीमत शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। 

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में बेलसर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। शिनाख्त  के लिए अस्पताल में 72 घंटे तक रखा जाएगा।

REPORT - RISHAV KUMAR