चार दिनों से लापत युवक का मिला संदेहास्पद तरीके से पेड़ पर लटका शव, परिजनों मे मचा कोहराम

चार दिनों से लापत युवक का मिला संदेहास्पद तरीके से पेड़ पर ल

PATNA: बिहार के हाजीपुर में 4 दिनों से गायब शख्स का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद हुआ है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ एक्ठ्ठा हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है ।  

दरअसल, पूरा मामला जिले के लालगंज थाना के जयंतीपुर गांव का है। जहां पिछले 4 दिन से गायब व्यक्ति का घर के पीछे खजूर के पेड़ से लटका हुआ शव मिला है। शव मिलने से हरकंप मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर परिवार वाले एवं आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी लालगंज थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची लालगंज थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुट गई। वहीं आक्रोशित लोगों ने लालगंज वैशाली मुख मार्ग को रोड पर आगजनी कर जाम कर दिया। 

जाम के दौरान स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोग घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे। मृतक स्थानीय स्वर्गीय राम नंदन राय के 50 वर्षीय पुत्र उपेंद्र राय बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते 23 फरवरी की देर रात्रि वह अपने घर से बेदौली चौक की तरफ गया था। लेकिन वह वापस नहीं आया। परिवार वालों ने काफी खोजबीन किया लेकिन उसका पता नहीं चल सका।

उसके बाद उपेंद्र राय की पत्नी राम प्रभात देवी ने लालगंज थाना में अपनी पति के गायब होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई। घटना के बाद परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है। इस संबंध में लालगंज थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उपेंद्र राय के गायब होने की सूचना लिखित परिवार वालों ने थाने में दिया था। उपेंद्र राय का घर के पीछे खजूर के पैर से लटका हुआ शव मिला है। पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। 

हाजीपुर से ऋषभ की रिपोर्ट