BIHAR NEWS : मर्डर केस में गवाही से पहले वृद्ध की सड़क किनारे मिली लाश, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

CHAPRA : छपरा के गौरा ओपी क्षेत्र के औदालपट्टी में सड़क किनारे सिसवा रसूलपुर निवासी 65 वर्षीय हरेंद्र शर्मा मृत अवस्था में पाए गए। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने उनके परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। 

उसके बाद परिजन शव को एसएच 90 पर रखकर हंगामा करने लगे। स्वजन ने आरोप लगाया कि हरेंद्र शर्मा की हत्या की गई है। वे अपने अपने चचेरे भाई की हत्या के केस में गवाह थे और 21 तारीख को उस केस उनकी गवाही होनी थी। इसी को लेकर गवाही से पहले उनकी हत्या कर दी गई है। 

Nsmch
NIHER

वे मृत अवस्था में मुख्य सड़क से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाने वाली सड़क किनारे पाए गए, जहां उनकी साइकिल भी पड़ी हुई थी। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधि ने मृतक के स्वजन को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। 

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट