MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी क्षेत्र में पानी भरे गड्ढे से युवती का डेड बॉडी बरामद हुआ जिसके बाद स्थानीय लोगो के बीच कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। बताया गया कि युवती रविवार को बाजार जाने के लिए निकली थी, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटी। सोमवार को उसका शव बरामद किया गया। जहां से शव बरामद किया गया है, वहां पर कई आपत्तीजनक सामान भी मिला है, जिसके बाद माना जा रहा है कि युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव गड्ढे में फेंक दिया गया। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी के पानापुर कारियत गांव से जुड़ा है जहां युवती अपने घर से रविवार को बाजार के लिए निकली थीं लेकीन घर वापिस नहीं आई जिसके बाद परिजनो के द्वारा युवती की काफ़ी खोजबीन की गई लेकीन युवती का कुछ पता नहीं चल पाया। वही सोमवार को युवती का डेड बॉडी घर से महज तीन किलोमीटर दूर पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया
उक्त स्थल से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया जिसके बाद युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की चर्चा होने लगी। वहीं घटना की सूचना पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद पूरे मामले की सूचना स्थानीय थाने को दी गई। जिसके बाद सुचना पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं पूरे मामले में एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पानापुर ओपी पुलिस के द्वारा पानी भरे गड्ढे से एक युवती का डेड बॉडी बरामद किया गया है, जिसको पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणो का पता चल पायेगा। एसपी स्थनीय पुलिस को पूरे मामले को लेकर जांच का निर्देश दिया गया है।