रिमांड होम के बाथरूम में फंदे से लटका मिला किशोर का शव, परिजनों से जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

BHAGALPUR: भागलपुर में रिमांड होम के बाथरूम में एक किशोर का शव फंदे से लटका हुआ मिला। मृत बालक कुछ दिन पहले ही शराब के साथ पकड़ा गया था। मामला बड़ी खंजरपुर स्थित डीआइजी कोठी के पीछे मोहल्ले में स्थित पर्यवेक्षण गृह (रिमांड होम) का है। रिमांड होम के क्रर्मी किशोर को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद कर्मियों ने रिमांड होम के प्रबंधक को सुचना दी। वहीं प्रबंधक ने बरारी पुलिस को किशोर के आत्महत्या करने की जानकारी दी।
बता दें कि, घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीएम धनंजय कुमार सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी मामले की जांच के लिए पहुंचे। इस मामले को लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड और घटना की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। फिलहाल पुलिस हर मामले पर जांच कर रही है। मृतक के परिजनों का कहना है कि रिमांड होम में उसके साथ मारपीट की जाती थी। साथ ही उसे प्रताड़ित की जाती थी।
दरअसल, मृतक बालक नाथनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला था। जिसे मद्य निषेध विभाग की टीम ने 23 जून 2023 की शाम घर के सामने से हिरासत में लिया था और 24 जून को किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत किया था। वहीं अभिभावक की तरफ से वरीय अधिवक्ता सूर्यनारायण सिंह ने उसे अभिभावक के संरक्षण में देने को लेकर किशोर न्याय बोर्ड में अर्जी दी थी। जिसके बाद उसके मुक्त करने संबंधी अर्जी पर सुनवाई होनी थी।
वहीं इस संबंध में मृतक बालक के भाई ने बरारी थाने में अर्जी देकर भाई के साथ मारपीट कर बाथरूम में बंद कर देने, थाली बर्तन साफ कराने समेत कई गंभीर आरोप लगा कर प्रताड़ित करने की बात कही। साथ ही साथ उसने कहा कि जब 24 जून को उससे मिलने गया था तो मृतक ने उससे मारपीट और प्रताड़ित करने की बात कही थी। फिर उसी शाम उसके भाई की तबीयत खराब होने की सूचना दी गई और अस्पताल आने को कहा गया। वहीं जब तबीयत खराब होने की सूचना पर जब अस्पताल पहुंचे तो भाई को मृत पाया।