यूपी के युवक का बोधगया स्थित होटल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

गया. यूपी के बलिया निवासी प्रमोद कुमार सिंह के बोधगया स्थित लुंबिनी होटल के बंद कमरे में संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर गहनता से छानबीन कर रही है. घटनास्थल पर बोधगया डीएसपी पहुंच कर बंद कैमरे में जांच कर रही है.

वहीं मृतक युवक के पास से एक ऑक्सीजन सिलेंडर मिला है. युवक का चेहरा काला पॉलिथीन से ढका हुआ था. होटल कर्मियों के मुताबिक युवक 4 दिन पहले होटल में कमरा बुक करा कर रह रहा था और व्यवसायिक मामले में बोधगया आया था. बोधगया डीएसपी ने बताया कि युवक की पहचान यूपी के बलिया निवासी प्रमोद कुमार सिंह के रूप में हुई है.

डीएसपी ने बताया कि उनके परिजनों को सूचना दी गई है. यह मामला पूरी तरह से संदिग्ध लग रहा है. परिजनों ने 4 फोन पर हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक जांच की जा रही है. जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा.