बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा के इलाके में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, दो पुलिसकर्मी जख्मी, निजी अस्पताल में चला रहा इलाज

एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा के इलाके में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, दो पुलिसकर्मी जख्मी, निजी अस्पताल में चला रहा इलाज

सहरसा- बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह पुलिस पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बार तो हद ही कर दी।   पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ है.  जिले के बैजनाथपुर ओपी प्रभारी पर रेड करने के दौरान ग्रामीणों ने घेर कर पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया. हमला में ओपी प्रभारी सहित एक सब इंस्पेक्टर जख्मी हो गए हैं. दोनों जख्मी पुलिसकर्मी को सिर में चोट लगी है. घटना की सूचना मिलते ही सहरसा से सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, डीएसपी एजाज हाफिज मनी बैजनाथपुर ओपी पहुंचे और दोनों जख्मी को सहरसा के निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. घटना बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के खजूरी गांव की बतायी जा रही है. 

 बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के खोजरी गांव में भीड़ की शक्ल में आए ग्रामीणों ने बैजनाथपुर ओपी पुलिस टीम पर जानलेवा हमला बोल दिया इस हमले में दो पुलिस पदाधिकारी घायल हो गए हैं।दोनों घायल पुलिस पदाधिकारी को इलाज के लिए शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।बताया जा रहा है कि अपराधियों को पकड़ने के दौरान बैजनाथपुर पुलिस शिविर के थाना प्रभारी अरमोद कुमार और दारोगा अरुण कुमार ग्रामीणों के जानलेवा हमले में जख्मी हो गए। 

घटना की सूचना एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा को मिलते ही अपने दलबल के साथ अस्पताल पहुंच कर घायल पुलिस पदाधिकारी से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी लिया।घटना के बाबत एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि खजूरी भगवानपुर गांव में बाईक सवार संदिग्ध को पकड़ने के दौरान पुलिस टीम पर हमला हुआ है, जिसमें दो पुलिस पदाधिकारी जख्मी हो गए हैं। फिलहाल दोनों का ईलाज कराया जा रहा है।जख्मी बैजनाथपुर पुलिस शिविर के थाना प्रभारी अरमोद को सिर में चोटें आई है जबकि दरोगा अरुण कुमार को बांह में चोट लगी है। 

फिलवक्त दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है।उन्होंने ग्रामीणों के द्वारा हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि आत्मरक्षा के लिए पुलिस की ओर से फायरिंग भी की गई है।एसपी ने कहा कि पुलिस टीम पर हमला करने में जो लोग भी शामिल है उसे बख्शा नहीं जाएगा फिलहाल पुलिस टीम पर हमला करने वाले बदमाशों को चिन्हित कर उसे गिरफ्तार करने में जुट गई है

Suggested News