जदयू में हो गया फैसला, सुबह 10 बजे इस्तीफा और शाम को एनडीए विधायकों संग मुख्यमंंत्री शपथ लेंगे नीतीश कुमार

PATNA : बिहार में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के साथ वाली महागठबंधन सरकार की आखिरी रात होगी। बताया जा रहा है रविवार सुबह नीतीश कुमार महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे और शाम को ही एनडीए के साथ नए सिरे से बिहार में अपनी सरकार बनाएंगे।
जो जानकारी सामने आ रही है. उसके अनुसार जदयू विधायकों और सांसदों की मीटिंग के बाद जहां सुबह दस बजे नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे वहीं शाम चार बजे से शपथ ग्रहण समारोह होगा। बताया जा रहा है कि इस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं।
इससे पहले यह चर्चा थी कि आज शाम ही नीतीश कुमार अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। इसको लेकर उन्होंने अपने विश्वासपात्र अशोक चौधरी, विजय चौधरी और संजय झा के साथ लंबी मीटिंग की। जिसके बाद यह तीनों नेता नीतीश आवास से वापस लौट गए।
वहीं दूसरी तरफ भाजपा की मीटिंग भी खत्म हो गई है। मीटिंग में बाहर निकले भाजपा नेताओं ने कुछ भी बोलने से मना किया, लेकिन उनके चेहरे की मुस्कुराहट सबकुछ बयां कर रही है।
विजय चौधरी अशोक चौधरी संजय झा तीनों निकले का निर्माण कल होगा शपथ ग्रहण 4:00 बजे 10:00 बजे बैठक के बाद नीतीश देंगे इस्तीफा फिर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर देंगे