NEW DELHI : लाल किले के सामने लाजपत राय मार्केट में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

NEW DELHI : बड़ी खबर नई दिल्ली से सामने आ रही है, जहां लाल किला के पास स्थित लाला लाजपत राय मार्केट में भीषण आग लगने से यहां संचालित करीब 60 दुकानें जलकर राख हो गईं। इस आगजनी से करोड़ों रुपये के नुकसान की बात सामने आई है। वहीं, सूचना पर पहुंची दिल्ली दमकल विभाग की 13 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, लाजपत राय मार्केट में आग लगने की जानकारी आज सुबह मिली। जब तक मौके पर दमकल कर्मी पहुंचे तब तक आग बुरी तरह से फैल चुका थी। इसके बाद दकमल की 13 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें किसी तरह की कोई जान हानि नहीं हुई है।
आग लगने का कारण स्पष्ट नही
बता दें, यह दुकानें लाल किला के ठीक सामने मौजूद थी। आग लगने की वजह तो अब तक साफ नहीं हुई है, लेकिन इस आग में लगभग 60 दुकानें जल कर राख हो गई।