बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विधायक निधि की राशि 3 करोड़ से बढ़ाने की मांग, राजद-कांग्रेस MLA की मांग को सरकार ने किया खारिज

विधायक निधि की राशि 3 करोड़ से बढ़ाने की मांग, राजद-कांग्रेस MLA की मांग को सरकार ने किया खारिज

PATNA: बिहार विधानसभा में आज विधायक फंड बढ़ाने की मांग उठी। राजद विधायक रामबली यादव ने यह सवाल उठाया। राजद विधायक ने पूछा कि क्या सरकार विधायकों द्वारा अनुशंसित राशि बढ़ाने का विचार रखती है ? अभी विधायक तीन करोड़ की राशि से विकास योजनाओं की अनुशंसा कर सकते हैं। लेकिन यह राशि काफी कम पड़ रही है। अगर हम सभी गांवों पर राशि खर्च करेंगे तो यह राशि प्रति गांव 20 हजार रू पड़ेगी। ऐसे में सरकार विधायक निधि बढ़ाने पर विचार करे।वहीं कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने भी निधि बढ़ाने की मांग की।

सरकार ने मांग को किया खारिज

इस पर सरकार की तरफ से योजना एवं विकास विभाग के मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि अभी इस राशि को बढ़ाने का विचार नहीं है। गांवों के विकास के लिए पंचायत से लेकर अन्य योजनाओं में राशि भेजी ही जाती है। विधायक निधि इसलिए दिया जाता है कि ताकी विधायक अपने स्तर कहीं अगर कमी दिखती है तो उस काम की सिफारिश कर सकें। 



Suggested News