गणतंत्र दिवस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भोज का किया आयोजन, गरीबों के बीच कम्बल का किया वितरण

गणतंत्र दिवस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भोज का किया आयोजन, गरीबों के बीच कम्बल का किया वितरण

PATNA : बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज गणतंत्र दिवस पर अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया एवं पुलिस टुकड़ी की सलामी ली। उन्होंने लोगों को गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा की बधाई दी।

इस अवसर पर प्रदेश राजद के अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी,पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम सहित अनेकों राजद कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या मे सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ प्रबोध नागरिक उपस्थित थे। 

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम के शहिदों और योद्धाओं को नमन किया और कहा कि आज हम सब को संकल्प लेना है कि देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखेंगे। 

साथ ही देश को प्रगति की ऊंचाई पर पहुंचाएंगे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने बड़ी संख्या मे गरीबों को अपने हांथों से परोस कर भोजन कराया और उनके बीच कंबल का वितरण किया।

Find Us on Facebook

Trending News