बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कमर दर्द के बावजूद नहीं थमी तेजस्वी की रैलियां,बीमारी के बीच भी चुनाव मैदान पर डटे नजर आए नेता प्रतिपक्ष, केक काट कर क्या दे रहें हैं संदेश....

कमर दर्द के बावजूद नहीं थमी तेजस्वी की रैलियां,बीमारी के बीच भी चुनाव मैदान पर डटे नजर आए नेता प्रतिपक्ष, केक काट कर क्या दे रहें हैं संदेश....

पटना- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि आपके अटूट प्रेम, अखंड विश्वास, अथक सहयोग एवं अपार समर्थन के बल पर निरंतर 20 दिनों से कमर दर्द के बावजूद पता ही नहीं चला कब चुनावी जनसभाओं का दोहरा शतक पूरा हो गया. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में केक काटने का फोटो शेयर करते हुए कहा है कि आपके अटूट प्रेम, अखंड विश्वास, अथक सहयोग एवं अपार समर्थन के बल पर निरंतर 20 दिनों से कमर दर्द के बावजूद पता ही नहीं चला कब चुनावी जनसभाओं का दोहरा शतक पूरा हो गया. केक काटने के फोटो में तेजस्वी के साथ मुकेश सहनी भी हैं. उन्होंने लिखा है कि केक और डबल सेंचुरी!... 

3 मई को अररिया के फारबिसगंज में चुनावी रैली के दौरान अचानक तेजस्वी यादव की तबीयत बिगड़ गई थी. कमर दर्द के चलते चलने में परेशानी हो रही थी. मंच से कार तक सुरक्षाकर्मी उन्हें ले गए थे. तेजस्वी यादव दर्द के बावजूद चुनाव प्रचार में जुटे रहे. उन्होंने अनवरत रैलियों को संबोधित किया.  कमर पर बंधी बेल्ट बांधे हुए वे कई सभाओं में दिखे. 

तेजस्वी ने कहा कि महीनों से अलट-पलट वाली अथक सामाजिक राजनीतिक यात्रा रही है. आराम के अभाव एवं निरंतर यात्रा के कारण कमर में हल्का दर्द था, दो दिन से अचानक बढ़ गया. लेकिन मेरा ये दर्द बिहार के उन करोड़ों बेरोजगार युवाओं की तकलीफ़ के आगे कुछ भी नहीं है जो नौकरी-रोजगार की आस में बैठे हैं जिनके सपनों को विगत 10 वर्षों में धर्म की आड़ में कुचला गया है. मैं अपने दर्द को भूल जाता हूँ जब देखता हूं, कैसे गरीब माताओं-बहनों को महंगाई के कारण रसोई चलाने में भारी पीड़ा का अनुभव होता है. 



Suggested News