बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालंदा में आसमान से बरसा 'कहर', वज्रपात से दो युवकों की मौत, एक झुलसा

नालंदा में आसमान से बरसा 'कहर', वज्रपात से दो युवकों की मौत, एक झुलसा

नालंदा- बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत बन गई है.वहीं चंडी और नगरनौसा थाना क्षेत्रों में वज्रपात की चपेट में आने  से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक अन्य युवक झुलस गया। घटना के बाद दोनों गांवों में परिजनों की चीख-पुकार गूंजने लगी।

 ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया है । पहली घटना चंडी थाना क्षेत्र के प्राणचक गांव में हुई। 48 वर्षीय बृजन जमादार खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान ठनका की चपेट में आकर उनकी जान चली गई। 

इसी तरह, नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोनियमपुर गांव में बारिश में नहा रहे किशोर की ठनका से मौत हो गई। मृतक अरुण कुमार का 12 साल का पुत्र इंद्रजीत कुमार था। परिजनों ने बताया कि किशोर घर के समीप बारिश में नहा रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ। 

जबकि, पावापुरी थाना क्षेत्र के घोसरावां गांव में ठनका की चपेट में आकर अजय सिंह के 30 वर्षीय पुत्र गुड्‌डू सिंह झुलस गये। उन्हें इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इलाज के बाद युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय

Editor's Picks