देवघर पुलिस को मिली सफलता, लूट के रुपयों के साथ एक को किया गिरफ्तार

DEOGHAR : देवघर में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है की देवीपुर थाना क्षेत्र के बहेरवा टिल्ला गाँव में पाण्डेय यादव के घर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
इस घटना को लेकर देवीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.
साथ ही अपराधियों से लूट के 2 लाख 54 हज़ार रूपये बरामद किये गये हैं. वहीँ लूट की घटना में उपयोग किये गए ग्लैमर बाइक भी बरामद किया है.
बताया जा रहा है की पुलिस की तकनीकी सेल ने अपराधी की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
कुंदन की रिपोर्ट