डीजीपी अचानक पहुंचे एसएसपी के कार्यालय,लॉ एंड ऑर्डर सुधारने की कवायद

PATNA : अपने कड़क तेवर और खास कार्यशैली के लिये मशहूर डीजीपी अचानक पटना के सीनियर एसएसपीए  के कार्यालय पहुंच गए । बताया जा रहा है कि डीजीपी प्रदेश सहित राजधानी में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सभी बड़े अधिकारियों सहित थाना प्रभारी तक कि क्लास लेने आये हैं.

गौरतलब है कि लगातार जिस तरीके से अपराधियो के द्वारा पूरे बिहार सहित राजधानी में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है उससे सरकार भी चिंतित है। डीजीपी के साथ ADG अमित कुमार भी मौजूद है ।साथ ही आईजी से लेकर डीआईजी तक और डीएसपी स्व लेकर थानेदार तक सब के सब मौजूद हैं. 

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे अपने बेहद ख़ास अंदाज़ के लिए जाने जाते है. कभी फेसबुक पर लाइव कर अपराधियों को चेताबनी देकर तो कभी युवाओं को अपराध से दूर रहने के लिए मोटिवेट करते नज़र आते है. 

बता दें कि डीजीपी बनने से पहले गुपेश्वर पांडे के द्वारा शराबबंदी को लेकर चलाये गए अभियान चर्चा का विषय बना था.