बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब साफ़ सुथरा नजर आएगा धनबाद, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान का मंत्री अमर बाउरी ने किया उद्घाटन

अब साफ़ सुथरा नजर आएगा धनबाद, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान का मंत्री अमर बाउरी ने किया उद्घाटन

DHANBAD : आनेवाले कुछ ही दिनों में धनबाद शहर आपको और साफ़-सुथरा नजर आएगा. शहर को गंदगी मुक्त बनाने की दिशा में नगर निगम ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए सात साल से बंद पड़े सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान को फिर से चालू कर दिया है. 

गुरुवार को इस  योजना का उद्घाटन मंत्री अमर बाउरी ने किया. बर टांड में आयोजित उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मेयर ने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान का टेंडर रेमकी कंपनी को दिया गया है. यह कंपनी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करेगी. लोगों को अपने घरों से गिला और सूखा कचरा अलग करके कर्मी को सौपना है.

 गिला और सूखा दोनों ही कचरा को सीधे कॉम्पेक्टर में रिसाइकल किया जायेगा. गिला कचरा को जहाँ खाद के रूप में तैयार किया जाएगा, वही सूखे कचरे को बिजली उत्पादन आदि के लिए उपयोग में लाया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि शहर को पूरी तरह गन्दगी से मुक्त करना एक मात्र उद्देश्य है. 

अगले तीन से चार महीनों के भीतर बदलाव भी दिखने लगेगा. समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक राज सिन्हा ने इस सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान के फिर से शुरू होने पर मेयर, नगर आयुक्त और  तमाम निगम परिवार को बधाई दी.

धनबाद से राजीव की रिपोर्ट 

Suggested News