बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दीघा-AIIMS एलिवेटेड सड़क का कल होगा उद्घाटन, CM नीतीश करेंगे शुरूआत

दीघा-AIIMS एलिवेटेड सड़क का कल होगा उद्घाटन, CM नीतीश करेंगे शुरूआत

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 30 नवंबर को दीघा-एम्स  एलिवेटेड रोड़ का उद्घाटन करेंगे. पथ निर्माण विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने यह जानकारी दी है. सीएम नीतीश 12.30 बजेइस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के अनुसार उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद व रेणु देवी देवी एवं पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद रहेंगे. इस नई सरकार में यह परियोजना होगी जिसका उद्घाटन सीएम नीतीश करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार उद्घाटन के दिन कोई भाषण नहीं होगा. सीएम खगौल-लखपर से एलिवेटेड सड़क पर चलेंगे पुल के बीच में एलिवेटेड रोड का जायजा लेंगे. इसके बाद वे दीघा छोर पर उतर जाएंगे. 


गौरतलब है कि देश के सबसे बड़ी दीघा-एम्स एलिवेटेड सड़क परियोजना नवंबर 2013 में शुरू हुई थी. एनएच 98 के एम्स गोलंबर से शुरू होकर जेपी सेतु के दक्षिणी छोर तक बने इस सड़क की कुल लंबाई 12.7 किलो किलोमीटर है. परियोजना के तहत शहर पर 8.45 किलोमीटर में फोरलेन एलिवेटेड रोड का निर्माण किया गया है जबकि इसके 3.75 किलोमीटर पहुंच पथ में दो व चार लेन सड़क का निर्माण किया गया है.

Suggested News