महात्मा गांधी सेतू से युवती ने गंगा नदी में लगाई छलांग, एसडीआरएफ की टीम ने बचाई जान

PATNA : पटनासिटी के गांधी सेतू के पाया नम्बर 43 से 44 के बीच से आज एक युवती ने आत्महत्या करने के इरादे से गंगा नदी में छलांग लगा दी। लेकिन युवती के गंगा नदी में छलांग लगाते ही एसडीआरएफ की टीम ने उसे देख लिया।

 

जिसके बाद एसडीआरएफ के जवानों ने उस युवती को रेस्क्यू करते हुए गंगा नदी से बाहर निकाल लिया। लेकिन युवती को कमर में चोट आई है। जिसकी वजह से उसे इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया है। 

Nsmch
NIHER

आत्महत्या करनेवाली युवती की पहचान मेहंदीगंज के शिव चक माल पहाड़ी की रहनेबाली ज्योति कुमारी के रूप में हुई है। हालाँकि युवती ने किस वजह से छलांग लगाई है। इसका अभीतक पता नहीं चल पाया है। युवती के परिजनों को इस मामले की सूचना दे दी गयी है। वहीँ पुलिस भी मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गयी है।

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट