बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर आक्रोशित छात्रों ने किया हंगामा

नवादा में एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर आक्रोशित छात्रों ने किया हंगामा

नवादा: मगध यूनिवर्सिटी स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा होने वाली है, लेकिन परीक्षा देने के लिए छात्रों को एडमिट नहीं मिला था. अब सवाल ये उठता है कि स्टूडेंट परीक्षा कैसे दे जब हाथ में एडमिट कार्ड ही नहीं हो. नवादा में इस मामले को लेकर अलग-अलग कॉलेज के छात्रों ने अपने मुद्दे को उठाया तो कहीं कुछ छात्रों ने हंगामा भी किया।

सीता राम साहू कॉलेज में भी इस मामले को लेकर तोड़फोड़ की गयी. स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं करने पर छात्रों ने नवादा-गया पथ पर आगजनी कर जाम किया। सोबिया मंदिर के समीप नवादा गया पथरों घंटों देर तक जाम कर दिया इस दौरान छात्रों ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की छात्रों का कहना था कि जिले के 18000 विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है और स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. गौरतलब है कि 1 अक्टूबर से स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है

ऐसे में छात्रों का भविष्य चौपट होने के कगार पर है विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन की गलती के चलते खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है जाम की सूचना मिलने पर सदर एसडीएम व सदर एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे छात्रों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र मानने का नाम नहीं ले रहे थे छात्रों का कहना था कि लगातार दो दिन से एडमिट कार्ड जारी किए जाने को लेकर छात्र अपनी मांग रख रहे हैं लेकिन ना तो जिला प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन। पिछले तीन घंटे से छात्रों ने सड़क जाम किया हुआ.

 

छात्रों ने सीताराम साहू कॉलेज में भी जमकर तोड़फोड़ की कॉलेज में रखी कुर्सियां टेबल अलमीरा पंखा आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया दूसरी ओर नगर के सेठ सागरमल कॉलेज में भी छात्र-छात्राओं ने जमकर शोर शराबा किया गौरतलब है कि 1 अक्टूबर से स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है लेकिन जिले के 14 कॉलेजों में विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है


Suggested News