बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटाखा फोड़ने को लेकर वर एवं वधू पक्ष में विवाद मारपीट-फायरिंग, दूल्हा एवं उनके परिजनों को बंधक

पटाखा फोड़ने को लेकर वर एवं वधू पक्ष में विवाद मारपीट-फायरिंग, दूल्हा एवं उनके परिजनों को बंधक

PURNIA : जोकीहाट के महलगांव थाना के पैचेली गांव में विवाह के शुभ मुहूर्त पर पटाखा फोड़ने को लेकर वर व वधु पक्ष में विवाद एव मारपीट की घटना प्रकाश में आया है। जिसमें वधू पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके साथ मौजूद लोगों को बंधक बना लिया  जिस को लेकर रमानन्द विश्वास पिता लटेशवर विश्वास ग्राम तरोना थाना जलालगढ़ जिला पूर्णिया ने से महलगांव थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। 

उनहोंने कहा कि  मेरेभतीजा अविनेश कुमार विश्वास का शादी में महलगांव थाना के पैचेली गांव लगभक दो बजे रात्रि बारात लेकर पहुँचे।  हिन्दू रीतिरिवाजों के अनुसार वैधानिक वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था इसी बीज कुछ बच्चो ने पटाखा फोड़ दिया जिस को लेकर वर पक्ष वधू पक्ष में झंझट व तनाव की स्थिति हो गई जिसे शांत करने का प्रयास किया। 

इसी बीच दीपक कुमार पिंकेश कुमार दोनो पिता सियाराम विश्वास सुबोध विश्वास पिता भुनेश्वर विश्वास तीनो साकिन बुरेल थाना महलगांव पप्पू कुमार पिता नामालूम ग्राम मटियारी थाना जोकीहाट अन्य 10-15 लोग जबरन गाली गलौज करने लगे ओर मारपीट करना शरू कर दिया हथियार का भय दिखाकर  बधू के देने के लिए लाया  जेवर 20 भरी चांदी एक भरी सोना छीन लिया शादी स्थल पर काफी उत्पाद मचाया एंव फायरिंग करते हुए पॉकेट से 50000 रुपये निकाल लिया फायरिंग के बाद वर पक्ष काफी डर गए

उपर्युक्त सभी लोग दूल्हा अविनेश कुमार विश्वास पिता चमन लाल विश्वास, चमन लाल विश्वास पिता लटेश्वर विश्वास. नीलेश कुमार विश्वास पिता चमन लाल विश्वास सभी ग्राम तरोना थाना जलालगढ़ न रधानन्द विश्वास पिता हरि लाल मंडल ग्राम मजलिसपुर थाना पलासी को हथियार के बल पर मारपीट करते हुए दूल्हे वाला गाड़ी चार चक्का पंजीयन संख्या बीआर11बी ए0535  को कही लेते गया

दूल्हा सहित चार लोगों  को बांध कर मारपीट की गई

 जिस कारण अब तक शादी रुका है बाराती पक्ष ने महलगांव थाना पुलिस में आवेदन देकर गाड़ी सहित सभी लोगो को बरामद कर शादी सम्पन्न की गुहार लगाई है। वहींं महलगांव दरोगा मो. गुलाम शाहबाज ने घटना को संज्ञान में लेकर पड़ताल में जुटी है मामले की अनुसंधान कर दोषियों पर कार्यवाई की बात कही

Suggested News