बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दिवाली का तोहफा : 9469 स्वास्थ्यकर्मियों की दी जाएगी नियुक्ति पत्र, बक्सर और बेगूसराय में आज मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे सीएम

दिवाली का तोहफा : 9469 स्वास्थ्यकर्मियों की दी जाएगी नियुक्ति पत्र,  बक्सर और बेगूसराय में आज मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे सीएम

PATNA : नौकरी की आस लगाए बेरोजगार युवकों को बिहार की महागठबंधन सरकार आज दीपावली का बड़ा तोहफा देने जा रही है। सूबे में रोजगार देने का वादा कर सत्ता में लौटी महागठबंधन सरकार आज स्वास्थ्य विभाग में बड़ी भर्ती करने जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव आज नव चयनित 𝟵𝟰𝟲𝟵 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे। इसके अलावा हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा पर अमल करते हुए बक्सर और बेगूसराय में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे।

वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए करेंगे शिलान्यास

तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया कि कल बक्सर एवं बेगूसराय को मिलेगा मेडिकल कॉलेज। 515 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, बेगूसराय एवं 515 करोड़ की लागत से ही बनने वाले राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, बक्सर का कल माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शिलान्यास किया जाएगा। हालांकि बक्सर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास 2019 में पहले ही पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे कर चुके हैं। लेकिन उनके शिलान्यास के बाद मेडिकल कॉलेज का निर्माण खटाई में पड़ गया।

मिलेंगे 9469 नए स्वास्थ्यकर्मी

 बिहार में नव चयनित 𝟵𝟰𝟲𝟵 स्वास्थ्य कर्मियों को ऐतिहासिक रूप से एक ही दिन में नियुक्ति पत्र वितरित करेगा. इस बात की जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Health Minister Tejashwi Yadav) ने जानकारी दी.. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि खुशी तब मिलती है जब आप दिल से जो कहते है, उसे पूरा करते हैं. कल स्वास्थ्य विभाग, बिहार में नव चयनित 𝟵𝟰𝟲𝟵 स्वास्थ्य कर्मियों को ऐतिहासिक रूप से एक ही दिन में नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा. आगे लिखा कि युवाओं की जय-जयकार, है, खुशी अपार, बिहार की नई सरकार में, है नौकरियों की बहार

आज नव चयनित 𝟵𝟰𝟲𝟵 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरण

आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और नए कार्यक्रम की भी शुरूआत की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज डिजिटल हेल्थ योजना की शुरूआत करेंगे। इसके अलावा 24 अन्य योजना का भी मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जाएगा।

Suggested News