भागलपुर में अधिकारियों के साथ डीएम ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, बिजली की व्यवस्था सहित दिए कई निर्देश

भागलपुर में अधिकारियों के साथ डीएम ने छठ घाटों का किया निरीक

BHAGALPUR : हिंदू धर्म के तमाम बड़े त्योहार में छठ पूजा का विशेष महत्व है। छठ का पर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर नहाए खाए के साथ शुरू होता है। पंचमी को खरना षष्ठी को डूबते सूर्य को अर्घ्य और सप्तमी को उगते सूर्य को जल अर्पित कर व्रत संपन्न किया जाता है। चार दिनों तक चलने वाला इस पर्व में सूर्य और छठी मैया की पूजा काफी नेम निष्ठा से की जाती है।

इसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, नगर आयुक्त डॉ योगेश सागर, एसडीएम धनंजय कुमार, डीएसपी, सीटी डीएसपी, डीसीएलआर, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी तथा समितियां के लोगों ने कई छठ घाटों का निरीक्षण किया। जहां त्रुटियां पाई जा रही है। उन्हें जल्द दुरुस्त करने की बात कही जा रही है।

वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि भागलपुर में सबसे ज्यादा पुल घाट में छठ पूजा को लेकर अर्घ्य के समय भीड़ लगती है। उसे दुरुस्त किया जा रहा है। दलदल को समाप्त करने के लिए बांस बल्ले और कसाल बिछाया जा रहा है। साथ ही बिजली की व्यवस्था साफ सफाई की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए कपड़े बदलने की व्यवस्था से लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इसको लेकर हमलोग तत्पर हैं।

Nsmch
NIHER

उन्होंने कहा की दो सौ मजदूरों को लगाकर साफ सफाई कराई जा रही है। लेकिन इसमें मजदूरों की संख्या और बढ़ाई जा रही है। जिससे की घाट और दुरुस्त हो सके और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट