पटना- राज्य सरकार ने शराबबंदी को लेकर यह साफ कर दिया था कि शराब के नशे में कोई भी पकड़ा जायेगा तो उस कड़ी करवाई होगी.चाहे वह कितना भी रुतवा वाला क्यों न हो.इसी कड़ी में मेदांता हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर अंशुल शराब के नशे में पुलिस के हत्थे चढ़ गए है.पुलिस ने जब उनके जेब की तलाशी ली तो एक टेट्रा पैक भी बरामद हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार श्रीकृष्णापूरी चिल्ड्रेन पार्क के पास पुलिस गस्ती गुजर रही थी. वही दो लोग बीच सड़क आपस में झगड़ा रहे थे तभी पुलिस वहा पहुंच गयी, इसी बीच एक व्यक्ति पुलिस को देख मौके से भागने लगा. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया.पकड़े गए व्यक्ति के मुह से शराब की गंध आ रही थी. पुलिस पकड़े गए व्यक्ति को थाना ले गयी जहाँ ब्रेथ एनलाइजर से जांचने पर अल्कोहल की मात्रा 280 से ऊपर पाई गई. साथ ही उनके जेब से एक टेट्रा पैक बरामद भी किया गया.
पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि उनका नाम डॉक्टर अंशुल है और वे मेदांता हॉस्पिटल में पदस्थापित है. थानाप्रभारी चांद परवेज ने बताया कि मद्य निषेध और उत्पाद विभाग के धाराओ के तहत करवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.