बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मेरा मुंह मत खोलवाइए नहीं तो अभी बता देंगे.... सम्राट चौधरी के 1 करोड़ नौकरी के बदले जमीन लेने के सवाल पर भड़की मीसा भारती

मेरा मुंह मत खोलवाइए नहीं तो अभी बता देंगे.... सम्राट चौधरी के 1 करोड़ नौकरी के बदले जमीन लेने के सवाल पर भड़की मीसा भारती

PATNA: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। लोकसभा के पहले चरण के मतदान होने में मात्र पांच दिन बाकी है। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं। राजद ने अपने घोषणा पत्र में 1 करोड़ नौकरी देने की बात कही है। जिसको लेकर सम्राट चौधरी ने पूछा था कि राजद 1 करोड़ नौकरी देने के बदले कितना जमीन लेगी यह भी बता दे। वहीं जब यह सवाल मीसा भारती से किया गया तो वह भड़क गई। मीसा भारती ने कहा कि, मेरा मुंह मत खोलवाइए....। वहीं बीजेपी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है जिसको लेकर राजद सुप्रीमो की बेटी और पाटलिपुत्रा से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कटाक्ष किया है। 

दरअसल, बीते दिन राजद ने अपना घोषणा पत्र जारी किया जिसमें युवाओं को 1 करोड़ नौकरियां देने की बात कही गई थी। वहीं जब इसको लेकर मीसा भारती से पूछा गया कि राजद 1 करोड़ युवाओं को कैसे नौकरी देगी तो मीसा भारती ने कहा कि, जहां से 17 महीने में 5 लाख नौकरियां दे दी थी वहीं से देंगे। वहीं जब उनसे सम्राट चौधरी के सवाल की एक करोड़ नौकरी देने के बदले राजद के लोग कितनी जमीन लेंगे पूछा गया तो मीसा भारती भड़क गई। उन्होंने कहा कि, मामला अभी न्यायालय में चल रहा है। मेरा मुंह मत खोलवाइए नहीं तो अभी बता देंगे....।

बता दें कि, भाजपा ने आज अपना मैनोफेस्टो जारी कर दिया है। जिसको लेकर मीसा भारती ने कहा कि, क्या है उसमें, क्या है किस के बारे में क्या है। किसान का आंमदनी दोगुना हो जाएगा क्या है, उसमें किसानों के बारे में क्या है, उनकी आय दोगुनी कर देंगे कब तक कर देंगे बताया है,  एमएसपी कब लागू करेंगे डेट बताएं हैं? जो 2 करोड़ पहले वादा किए थे रोजगार देने को वह दे दिया है? अब नया देंगे कुछ बताएं हैं? कब से शुरू करेंगे कुछ बताएं हैं?

उन्होंने आगे कहा कि, महिलाओं के लिए क्या करेंगे महंगाई कैसे कम करेंगे? गैस सिलेंडर का दाम कितना काम करेंगे? चुनाव तो आ गया है कुछ बताएं हैं पीएम मोदी?  मीसा भारती ने कहा कि उनके घोषणा पत्र में नया क्या है, वही जो 14 में किए थे 24 में करके जाएंगे। देश की जनता खासकर बिहार की जनता, 2 करोड़ वाला जो अब 10 करोड़ हो गया है उसका क्या किए। अग्निवीर में चार साल का नौकरी कराएंगे, और अपने लिए क्या उम्र हो गया है, तीसरी बार मौका मांग रहे हैं। खाली सब अपने लिए ही चाहिए। 

Suggested News